12th Science ke Baad Kya Kare?| Career Options after 12th Science in Hindi

12th Science ke Baad Kya Kare, ये 12वीं कक्षा में Science Stream में पढ़ने वाले छात्रों के बीच एक बेहद आम सवाल है। हर साल भारत और विदेशों में लाखों छात्रों के सामने ये एक सवाल आता ही है। उनके बीच करियर की संभावनाओं, नौकरी के अवसरों और उनकी पसंद को लेकर के उनमें भ्रम की स्थिति बनी रहती है। काफी सारे काउंसलर का कहना है कि भारत में उपलब्ध कोर्स और उनके करियर की संभावनाओं के बारे में उचित जानकारी की कमी कहीं न कहीं इस बात की जिम्मेदार है। 

12वी के बाद Science Students कौन-सा कोर्स चुनें? ये एक सुविधाजनक विकल्प नहीं होगा बल्कि यह छात्रों के लिए एक अत्यधिक प्रेरक विकल्प होना चाहिए। इसीलिए आज के इस आर्टिकल के अंदर हम Best Career Options after 12th Science in Hindi के बारे में जानेंगे आपको बस इस आर्टिकल को बिल्कुल अंत तक पढ़ना होगा ताकि जितने भी छात्र Science Stream में 12वी के बाद एक अच्छा करियर बनाना चाहते हैं उनको अपनी पसंद के अनुसार सही मार्गदर्शन मिल सके, तो आइए बढ़ते हैं और जानते हैं की आखिर 12th के बाद क्या करें Science Students,

12वी के बाद Science Stream में सही कोर्स कैसे चुनें?

12वीं के बाद Science Stream में Best Graduation Course चुनने से पहले, यह समझना काफी ज़रूरी है कि ऐसा कोर्स कैसे चुनें जो आपके हिसाब से बिल्कुल सटीक हो।

  • सबसे पहले समझें कि कौन सा क्षेत्र आपकी रुचि के अनुरूप है।
  • आने वाले परिणामों के साथ धैर्य बनाएं रखे।
  • हमेशा ध्यान रखें कि हर किसी के आगे बढ़ने के लिए इस दुनियां में पर्याप्त जगह है।
  • अपने काम और खुद के प्रति ईमानदार रहें
  • दूसरों से ख़ुद की तुलना को ना कहें और एक हेल्थी कंपटीशन पर ध्यान दें।

इस आर्टिकल में हम आगे 12th Science ke Baad Kya Kare के बारे में जानेंगे और 12वी Science Stream के बाद Best Courses कौन से हैं? के बारे में भी पता लगाएंगे।

12th Science ke Baad PCB Students Kya Kare?

12th science ke baad kya kare

Bachelors of Medicine and Bachelor of Surgery (MBBS):

MBBS 12वीं के बाद सबसे लोकप्रिय मेडिकल कोर्स है जिसे आप 12वीं बोर्ड को कम से कम 50% के साथ पूरा करने के बाद कर सकते हैं। यह कोर्स 5 साल का एक अंडरग्रेजुएट कोर्स है।

इसके अंदर आपको टॉप कॉलेजों में अपने एडमिशन को सक्षम बनाने के लिए NEET परीक्षा को पास करने की ज़रूरत होती है।

इस कोर्स में नौकरी की संभावनाओं में फिजिशियन, डॉक्टर, कार्डियोलॉजिस्ट, गायनोकोलॉजिस्ट, एंडोक्रिनोलॉजिस्ट, पैथोलॉजिस्ट, न्यूरोलॉजिस्ट आदि सब शामिल हैं।

Bachelors of Pharmacy (B. Pharma):

अगर आप फार्मासिस्ट के तौर पर प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो 12वीं के बाद यह मेडिकल कोर्स आपके लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरी है। यह 4 साल का अंडरग्रैजुएट कोर्स है जिसके लिए आपको 12वीं की बोर्ड परीक्षा कुल 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण करनी होगी।

इसमें नौकरी की संभावनाओं में एनालिटिकल केमिस्ट, ड्रग इंस्पेक्टर और मेडिकल ट्रांसक्रिप्शनिस्ट आदि सब शामिल हैं।

Bachelors of Homeopathy Medicine and Surgery (BHMS):

यह 4 से 5 साल की अवधि के साथ एक ग्रेजुएशन कोर्स है। 12वीं Science Stream के बाद इस मेडिकल कोर्स में एक और साल भी शामिल है जब छात्रों को इंटर्नशिप करने की ज़रूरत होती है

अगर आपने अभी हाल-फिलहाल में अपनी 12वी क्लियर की है और 12th Science ke Baad Kya Kare के बारे में ढूंढ रहे हैं तो आप इस कोर्स को जारी रख सकते हैं जिसके लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ 12 वीं बोर्ड पूरा करना होगा।

BHMS कोर्स आपको होम्योपैथिक चिकित्सा प्रणाली के बारे में ज्ञान प्रदान करता है।

इस कोर्स को करने के बाद नौकरी की संभावनाओं में आप होम्योपैथिक डॉक्टर, होम्योपैथिक चिकित्सा सलाहकार, होम्योपैथिक प्रोफेसर, होम्योपैथी फार्मासिस्ट आदि सब में अपना करियर बना सकते हैं।

Bachelors of Dental Surgery (BDS):

BDS एक 5 साल का अंडरग्रैजुएट कोर्स है जो दंत चिकित्सा की दुनिया के बारे में विस्तृत अध्ययन प्रदान करता है। यह भारत में अकेला स्वीकृत डेंटल कोर्स है।

और साथ ही ये चिकित्सा के क्षेत्र में 12वीं विज्ञान के बाद सबसे अच्छे कोर्स में से एक है, जिसके लिए आपको कम से कम 85% अंकों के साथ 12 वीं बोर्ड पास करना होगा। ये कोर्स आपको दंत विज्ञान और सर्जरी से परिचित कराता है। इसके अंदर नौकरी की संभावनाओं की बात करें तो इसमें दंत चिकित्सक, lecturer और Dental Research Scientist आदि ये सब शामिल हैं।

12th ke Baad Science PCM Students Kya Kare?

12th sciecne ke baad kya kare?

B.Tech या Engineering:

अगर आप 12th Science ke Baad Kya Kare? के बारे में जानना चाहते हैं तो 12वीं PCM के बाद B.Tech या इंजीनियरिंग सबसे ज्यादा चुने जाने वाले कोर्स में से एक है। यह टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में उम्मीदवारों के लिए तेजी से बढ़ते अवसर प्रदान करता है, 

काफी बार यह पाया गया है कि computer science और mechanical ये दोनो ही दूसरों की तुलना में करियर में अधिक अवसर प्रदान करती हैं। पेशे से इंजीनियर होने के अलावा, छात्र इससे डिजिटल विश्लेषक, मार्केटर, डेटा विश्लेषक आदि जैसे अवसरों का भी विकल्प चुन सकते हैं।

Bachelors of Science (B.Sc):

Bachelors of Science या B.Sc करने के बाद करियर के अंदर काफी अपार संभावनाएं हैं। जो छात्र 12th ke baad kya kare Maths Student? के बारे में ही ढूंढ रहे हैं वे इस कोर्स के अंदर अपनी रुचि से संबंधित विषयों में एक प्रमुख को चुन कर उसे ही आगे जारी रख सकते हैं। ऑनर्स की डिग्री से उन्हें अपने विषय की गहराई जानने में मदद मिलेगी और साथ ही कई करियर विकल्प भी खुलेंगे। 

इस फील्ड में लंबे समय में प्रोफेसर या वैज्ञानिक बनने के लिए छात्र आगे M.Sc कर सकते हैं और NET या JRF की परीक्षा दे सकते हैं।

Merchant Navy:

मर्चेंट नेवी अंतरराष्ट्रीय व्यापार की रीढ़ की हड्डी के रूप में काम करती है, जो पूरी दुनिया में कार्गो ले जाती है। व्यापारी जहाज एक देश से दूसरे देश में माल ले जाने और आपूर्ति करने के लिए भारी मात्रा में श्रमिकों को नियुक्त करते हैं। इस क्षेत्र में नौकरी के कई अवसर हैं। मुख्य इंजीनियरिंग अधिकारी से लेकर रेडियो अधिकारी बनने तक, मर्चेंट नेवी योग्य उम्मीदवारों को रोजगार देने के लिए कई पदों की पेशकश करती है। यह एक सम्मानित क्षेत्र है जो आप सभी को एक अच्छी इनकम भी प्रदान करता है।

Bachelors of Architecture (B.Arch.)

12th Scienceke Baad Kya Karet? के लिए हमारी लिस्ट का ये कोर्स एक अत्यधिक पसंदीदा कोर्स है, जिसके अंदर डिजाइनिंग, किसी प्रक्रिया का अध्ययन और बिल्डिंग्स का निर्माण आदि शामिल है। यह कला और गणितीय गणनाओं का एक काम है जो एक इंटीरियर डिजाइनर जैसे कई कैरियर के अवसर प्रदान करता है। 

छात्र सरकारी नौकरियों में चयनित होने के लिए कई तरह की सरकारी परीक्षाएं भी दे सकते हैं। इस क्षेत्र में अधिक सीखने और बेहतर कमाई करने के लिए आप लोग डिजाइनिंग आदि में M.Arch. या Masters भी कर सकते हैं।

Bachelors of Buisness Administration (BBA):

Bachelor of Business Administration यानी BBA में बिजनेस और मार्केटिंग से जुड़े कोर्स शामिल होते हैं। यह कोर्स मार्केटिंग के क्षेत्र में करियर के कई अवसर प्रदान करता है। एक BBA ग्रेजुएट अपनी रुचि और पसंद के अनुसार आगे MBA, MA या फिर M.Com जैसे किसी दूसरे मास्टर कोर्स का चयन भी कर सकता है। 

वही अगर चाहें तो BBA के बाद भी एक अच्छी नौकरी का विकल्प चुन सकते हैं, जैसे की डिजिटल मार्केटर, बिजनेस मैनेजर, मार्केटिंग हेड आदि, हम छात्रों को यही सलाह देंगे कि वे इन व्यवसायों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अपनी Communication Skills को निखारने पर जितना हो सके उतना काम करें।

Pilot:

एयरलाइन पायलट एक निश्चित समय पर एयरलाइन के लिए एक प्लान की गई उड़ान पर कार्गो और लोगों का परिवहन करते हैं। यह आज के समय में सबसे अच्छे करियर विकल्पों में से एक है जिसे 12वीं PCM के बाद Best Courses in Hindi के तहत अपनाया जा सकता है। 
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: 12वीं के बाद पायलट कैसे बनें?

भारत में पायलट बनने के लिए उम्मीदवारों के पास एक सर्टिफिकेशन कोर्स होना चाहिए। पायलट कई तरह के होते हैं जैसे वायु सेना, एयरलाइन, कमर्शियल, प्राइवेट आदि। उम्मीदवार अपनी रुचि और परीक्षा की योग्यता के अनुसार इनमें से किसी भी प्रकार को चयन कर सकते हैं। उन्हें उनके टेस्ट के अनुसार लाइसेंस प्रदान किया जाता है। यह पेशा किसी को दुनिया के बारे में और अच्छी तरह से पता लगाने में काफी मदद करता है,

 और साथ ही साथ अच्छी इनकम भी प्रदान करता है। बता दें की पायलट बनने की प्रक्रिया थोड़ी महंगी हो सकती है लेकिन आखिर में, आपको समझ आएगा की इन सब के लिए ये भी ज़रूरी है।
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें|

12वी के बाद Science में अपना करियर बनाने के क्या फ़ायदे हैं?

12वी Science के बाद आप जो भी कोर्स लेते हैं, वह आपकी critical thinking, problem solving abilities को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है। और आपको अपने जीवन में सफल होने के लिए जो भी ज़रूरी ज्ञान चाहिए उसको हासिल करने में आपकी पूरी मदद करता है।

आप अपनी वैज्ञानिक क्षमता और अलग-अलग भूमिकाओं में अपनी Expertise का इस्तेमाल करते हुए और साथ ही अपने कॉलेज में सीखी गई चीजों को अपने जीवन और कार्य पर लागू करेंगे तो ये आपके लिए कई तरह के नए-नए अवसरों के निर्माण में भी काफी फायदेमंद रहेगा। 

Conclusion(निष्कर्ष):

आज के इस आर्टिकल – 12th Science ke Baad Kya Kare? के अंदर हमने आप सभी को Best Career Options after 12th Science in Hindi के लिए कई बेस्ट कोर्स की लिस्ट दी है, जहां से आप सभी अपनी-अपनी रुचि और पसंद के हिसाब से कोर्स को चुन सकते हैं। उम्मीद है की आप सभी को ये आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा, इसी के साथ अब आप अपने सभी सवाल हमसे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं।
आगर आप आर्ट्स से है तो आपके लिए: 12th Arts ke baad kya kare?

FAQ

12वीं Science के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन-सा है?

12वी साइंस के बाद सबसे अच्छे कोर्स के अंदर B.Sc, Engineering, BDS, MBBS, B. Pharma, BHMS, B.Arch. के साथ और भी बहुत से कोर्स शामिल हैं। जिनके अंदर आप अपना एक बेहतरीन करियर बना सकते हैं।

साइंस वाले स्टूडेंट 12वीं के बाद क्या करें?

साइंस वाले स्टूडेंट्स 12वी के बाद Bachelors of Science यानी B.Sc का कोर्स सबसे ज़्यादा मात्रा में करते हैं यह 3 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है जिसे की आप कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं बोर्ड पूरा करने के बाद आसानी से कर सकते हैं।

साइंस लेकर हम क्या-क्या बन सकते हैं?

साइंस लेकर के हम Engineer, scientist, पायलट, pharmacist, सरकारी कर्मचारी,  architects, वकील या इस सब्जेक्ट में टीचर भी बन सकते हैं।