B.Com Ke baad Government Jobs 2023 in Hindi | बी.कॉम के बाद सरकारी नौकरियां कौन-कौन सी हैं?

क्या आप बी.कॉम ग्रेजुएट हैं और अपनी ज़िन्दगी के अन्दर स्थिरता, प्रतिष्ठा और कई तरह के लाभों को पाने की यात्रा को शुरू करने के लिए तैयार हैं? अगर हाँ तो भारत में सरकारी नौकरियों की बेहतरीन दुनिया आपकी विशेषज्ञता का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। 

एक ऐसे करियर की कल्पना करें जिसमें आपकी वर्क-लाइफ दोनों बिल्कुल संतुलन में रहें, जिसमे आपको एक प्रभावशाली वेतन पैकेज और बाकि लोगों की ज़िन्दगी में अपना महत्वपूर्ण प्रभाव डालने का मौका हो। लेकिन इसके लिए आपको कहां से शुरु करना होगा?

बस इसी सवाल का जवाब पाने के लिए इस ब्लॉग पोस्ट में, हम आपको B.Com Ke baad Government Jobs की एक बेहतरीन लिस्ट देने वाले हैं, जिसके माध्यम से आप समझ सकेंगे की आपके लिए बी.कॉम के बाद कौन-कौन सी सरकारी नौकरियां मौजूद हैं और आप किन्हें अपनी योग्यता अनुसार चुन सकते हैं।   

इसीलिए अपनी कमर कस लीजिये क्योंकि अब हम आपको B.Com ke baad Sarkari Naukri के लिए एक से एक विकल्प प्रदान करने वाले हैं, मगर उससे पहले आइये जरा इसके फ़ायदों के बारे में जान लेते हैं,

Table of Contents

B.Com Ke Baad Government Job के फायदे

प्राइवेट सेक्टर बेशक अपना आकर्षण प्रदान कर सकता है, लेकिन B.Com Ke baad Government Jobs फ़ायदों का खजाना हैं, जो आपके जीवन की गुणवत्ता और पेशेवर विकास को काफी बढ़ा सकती हैं। आइए उन फायदों के बारे में जानें जो बी.कॉम के बाद सरकारी नौकरियों को एक आकर्षक विकल्प बनाते हैं:

  • स्थिरता और सुरक्षा: ऐसी दुनिया में जहां नौकरी का कुछ अता-पता नहीं होता, सरकारी नौकरियां स्थिरता के गढ़ के रूप में खड़ी हैं। एक बार जब आपको सरकारी पद मिल जाता है, तो आप अचानक छँटनी या कंपनी बंद होने की चिंताओं को अलविदा कह सकते हैं। क्योंकि ये आर्थिक उतार-चढ़ाव के बावजूद, एक निश्चित मासिक आय का आश्वासन और मन की शांति प्रदान करता है जो अमूल्य है।
  • आकर्षक सैलरी पैकेज: सरकारी नौकरियाँ अपनी सैलरी की संरचनाओं के लिए भी जानी जाती हैं। सरकारी सेवा में प्रवेश करने वाले बी.कॉम ग्रेजुएट न सिर्फ एक सम्मानजनक सैलरी की उम्मीद कर सकते हैं, बल्कि कई तरह के भत्ते, बोनस और सैलरी में वृद्धि भी प्राप्त कर सकते हैं, जो एक अच्छे पैकेज में शामिल होते हैं।
  • अवकाश नीतियाँ: कुछ प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों के विपरीत, सरकारी पद काफी अच्छी अवकाश नीतियों की पेशकश करते हैं जो काम और जीवन के संतुलन को बढ़ावा देते हैं। जो कोई B.Com Ke baad Government Jobs के लिए ढूंढ रहा है उन्हें हम जरा बता दें की बीमारी की छुट्टियाँ और मैटरनिटी लीव ऐसे कई प्रावधानों में से हैं जो कर्मचारियों को प्रोफेशनल और पर्सनल जिम्मेदारियों के बीच एक स्वस्थ संतुलन बनाए रखने देते हैं।

इसे भी पढ़े : 12वी के बाद सभी स्ट्रीम के Best Government Jobs- आर्ट्स,कॉमर्स एवं साइंस |

  • काम के निश्चित घंटे: अनियमित घंटों और देर रात की शिफ्टों को अलविदा कहें जो अक्सर प्राइवेट सेक्टर की कुछ भूमिकाओं के साथ जुड़ी होती हैं। सरकारी नौकरियां आम तौर पर एक निश्चित कामकाजी घंटे के स्ट्रक्चर का पालन करती हैं, जो पहले से तय की गयी दैनिक दिनचर्या को सुनिश्चित करती है, जिससे आपको व्यक्तिगत हितों और अपने शौक को पूरा करने के लिए भी पर्याप्त समय मिलता है।
  • पेंशन और रिटायरमेंट के फायदे: सरकारी नौकरियों का सबसे आकर्षक पहलू सुरक्षित रिटायरमेंट का वादा है। कई सरकारी पद पेंशन योजनाओं के साथ आते हैं, जो कर्मचारियों को अलविदा कहने के बाद भी नियमित आय का स्रोत बनाये रखते  हैं। ये वित्तीय सहायता आपको वित्तीय चिंताओं के बिना अपने आगे के वक्त का आनंद लेने में सक्षम बनाती हैं।

बी.कॉम के बाद सरकारी नौकरी के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र

अगर आप भी B.Com Ke baad Government Jobs की तलाश में हैं जो आपकी योग्यता के अनुरूप हो, तो अब हम आपको कुछ ऐसे सर्वश्रेष्ठ सरकारी नौकरी क्षेत्रों के बारे में बताने वाले हैं जो बी.कॉम ग्रेजुएट्स के ही इंतज़ार में रहते हैं:

  • बैंकिंग और वित्तीय संस्थान
  • स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की नौकरियां 
  • यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की नौकरियां  
  • रेलवे की नौकरियों
  • इन्स्योरंस सेक्टर

बी.कॉम के बाद बैंकिंग और वित्तीय संस्थान के क्षेत्र में सरकारी नौकरियां   

अपनी वित्तीय विशेषज्ञता और एनालिटिकल स्किल्स के साथ, अगर आप इस क्षेत्र की जटिलताओं से निपटने और देश की आर्थिक वृद्धि में ज़रूरी योगदान देने के लिए तैयार हैं। तो यहाँ नीचे कुछ बेहतरीन जॉब रोल्स दिए गए हैं:

b.com ke baad government job

Bank PO(बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ)):

बैंकिंग के कामों का नेतृत्व करना, लेनदेन का प्रबंधन करना और जोखिमों का आकलन करके पीओ बैंक की वृद्धि में काफी बड़ा योगदान देते हैं। बी.कॉम ग्रेजुएट वित्तीय विश्लेषण और ग्राहक सेवा की इस नौकरी को प्राप्त करके अपने करियर को एक अलग लेवल पर ले जा सकते हैं।

Clerk(बैंक क्लर्क):

B.Com Ke baad Government Jobs की हमारी लिस्ट में अगली जॉब है बैंक क्लर्क की जिन्हें बैंकिंग की रीढ़ माना जाता है जो डेटा एंट्री, ग्राहक सेवा और लेनदेन जैसे कामों को संभालते हैं। बी.कॉम ग्रेजुएट इस नौकरी को पाकर वित्तीय रिकॉर्ड और ग्राहक के साथ बातचीत करके उनकी परेशानियों का समाधान निकालने का काम कर सकते हैं।

स्पेशलिस्ट अधिकार

एकाउंट्स अधिकारी, जोखिम प्रबंधक और ट्रेजरी अधिकारी जैसी भूमिकाएँ बी.कॉम विशेषज्ञता की मांग करती हैं। वित्त का विश्लेषण करना, जोखिमों का प्रबंधन करना और निर्णय लेने में सही मदद करना इस नौकरी का अहम काम है।

ऋण अधिकारी

क्रेडिट का आकलन करने और ऋणों का प्रबंधन करने के लिए, ये जॉब ऋण और सही वित्तीय परिणाम सुनिश्चित करने के लिए बी.कॉम ग्रेजुएट्स की वित्तीय समझ पर भरोसा करती हैं।

IBPS क्लर्क

बैंकिंग के संचालन को बेहतर ढंग से चलाने के लिए बी.कॉम के बाद आप लोग विभिन्न बैंकों में रिकॉर्ड, लेनदेन और ग्राहक सेवा का प्रबंधन करने का काम भी कर सकते हैं, जो ग्राहकों के लिए एक सहज बैंकिंग अनुभव बनाने में काफी मददगार होता है।

SBI PO

SBI के संचालन का नेतृत्व करते हुए इस गवर्नमेंट जॉब में बी.कॉम के बाद आप लोग बैंकिंग के कामों जैसे ग्राहक संपर्क और वित्तीय विश्लेषण को संभालने का काम कर सकते हैं, जिसमे आपको एक प्रमुख बैंकिंग संस्थान के रूप में SBI की प्रतिष्ठा को बनाये रखने में अपना योगदान देना होगा। 

IBPS PO (प्रोबेशनरी ऑफिसर)

बैंकर बनने के इच्छुक लोग लीडरशिप की इस भूमिका को निभा सकते हैं। जिसमे आपको संचालन, ग्राहक सेवा और वित्तीय लेनदेन का प्रबंधन करना होता है। बस बी.कॉम ग्रेजुएट्स को अच्छी बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए अपने अन्दर बेहतरीन वित्तीय कौशल लाने की ज़रुरत होगी। 

RBI ग्रेड बी ऑफिसर

भारत के टॉप बैंक यानी की RBI में, बी.कॉम ग्रेजुएट्स वित्तीय नीतियों, बैंकिंग नियमों और मौद्रिक संचालन का भी प्रबंधन कर सकते हैं, जो भारत की आर्थिक स्थिरता और वित्तीय प्रणाली के प्रबंधन में काफी ज़रूरी योगदान देते हैं।

SBI क्लर्क

इस नौकरी के अन्दर बी.कॉम ग्रेजुएट SBI की शाखाओं में ग्राहक सेवा, वित्तीय लेनदेन और रिकॉर्ड-कीपिंग का काम सम्भाल सकते हैं, जिससे पूरे भारत में ग्राहकों के लिए आसान और सटीक बैंकिंग संचालन सुनिश्चित हो पाता है।

बी.कॉम ग्रेजुएट के लिए SSC परीक्षा के बाद सरकारी नौकरियां 

SSC की परीक्षा देने के बाद आप यहाँ नीचे बताई गयी इन गवर्मेंट जॉब्स के अवसरों को पा सकते हैं:

b.com ke baad government job

Auditor(ऑडिटर)

सरकारी विभागों के ऑडिट और फाइनेंसियल रिव्यू करते हुए, बी.कॉम ग्रेजुएट इस नौकरी के अन्दर वित्तीय लेनदेन में ट्रांसपेरेंसी सुनिश्चित करते हैं और साथ ही प्रभावी प्रशासन और वित्तीय जिम्मेदारी में भी योगदान प्रदान करते हैं।

Accountant(अकाउंटेंट)

सरकारी कार्यालयों में वित्तीय रिकॉर्ड, एकाउंटिंग प्रक्रियाओं और बजट का प्रबंधन करते हुए, बी.कॉम के बाद आप सूचित निर्णय लेने के लिए सटीक वित्तीय जानकारी बनाए रखने में अपनी ज़रूरी भूमिका निभा सकते हैं। और जो कोई भी B.Com Ke baad Government Jobs की तलाश में है, वे जान लें की उनके लिए ये जॉब सबसे बेस्ट हो सकती है। 

Tax Assistant(कर (Tax) असिस्टेंट)

कर निर्धारण और गणना में मदद करते हुए, बी.कॉम के बाद आप कर नियमों का पालन करवाने का काम कर सकते हैं। इसमें आपकी वित्तीय विशेषज्ञता बेहतरीन रिवेन्यू कलेक्शन और वित्तीय अनुपालन में काफी बड़ा योगदान देती है।

इसे भी पढ़े : इनकम टैक्स अधिकारी कैसे बने ?

CBI Sub-Inspector(सीबीआई में सब इंस्पेक्टर (एसआई))

वित्तीय धोखाधड़ी और अपराधों की जांच करते हुए, बी.कॉम ग्रेजुएट्स वित्तीय अखंडता और कानून को बनाए रखने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो में एक सब इंस्पेक्टर बनकर भी अपनी ज़रूरी भूमिका निभा सकते हैं।

बी.कॉम ग्रेजुएट के लिए UPSC परीक्षा के बाद सरकारी नौकरियां

UPSC की परीक्षा देने के बाद बी.कॉम ग्रेजुएट्स के लिए कई प्रकार की सरकारी नौकरियों के अवसर शामिल हैं जिनमे से कुछ नीचे दिए गए हैं: 

भारतीय आर्थिक सेवा (IES) अधिकारी

बी.कॉम ग्रेजुएट्स इस पद पर आने के बाद आर्थिक रुझानों का विश्लेषण करते हैं, नीतियां बनाते हैं और सरकार को आर्थिक सलाह प्रदान करते हैं, जिससे निर्णय लेने और राष्ट्रीय विकास में योगदान मिलता है।

सहायक श्रम आयुक्त

श्रम कानूनों को लागू करना, विवादों को हल करना और श्रमिक कल्याण सुनिश्चित करके, बी.कॉम ग्रेजुएट्स इस नौकरी के अन्दर कर्मचारियों और नियोक्ताओं दोनों के हितों की रक्षा करते हुए एक निष्पक्ष और संतुलित श्रम वातावरण में योगदान करने का काम कर सकते हैं।

सहायक कमांडेंट (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल)

इस भूमिका के अन्दर आपको CRPF में वित्तीय अनुशासन और बजटीय पालन सुनिश्चित करना होता है, जो सुरक्षा बलों के सुचारू कामकाज और प्रभावी तैनाती के लिए काफी ज्यादा ज़रूरी है। बता दें की ये नौकरी B.Com Ke baad Government Jobs की हमारी लिस्ट की सबसे अच्छी नौकरियों में से भी एक है। 

असिस्टेंट कमिश्नर (उपभोक्ता मामले)

इस नौकरी के अन्दर आपको को-आपरेटिव समितियों की देखरेख करना, उपभोक्ता संरक्षण सुनिश्चित करना और निष्पक्ष व्यापार प्रथाओं को बढ़ावा देने का काम संभालना होता है, जिससे की फिर आप न्यायपूर्ण बाज़ार और उपभोक्ता अधिकारों को बनाए रखने में काफी ज़रूरी भूमिका निभाते हैं।

बी.कॉम के बाद रेलवे के क्षेत्र में सरकारी नौकरियां   

B.Com Ke baad Government Jobs के तौर पर अगर कोई रेलवे सेक्टर के अन्दर नौकरी पाना चाहता है तो उनके लिए भी कई विकल्प मौजूद हैं जैसे की:

वित्तीय विश्लेषक

वित्तीय डेटा का विश्लेषण करते हुए, बी.कॉम के बाद आप बजट योजना और निवेश निर्णयों के लिए इनसाइट प्रदान करने का काम कर सकते हैं, जो रेलवे के वित्तीय स्वास्थ्य और रणनीतिक विकास में काफी योगदान देता है।

रेलवे एकाउंट्स असिस्टेंट

वित्तीय रिकॉर्ड, चालान और खर्चों की ट्रैकिंग का प्रबंधन करते हुए, बी.कॉम ग्रेजुएट्स रेलवे विभाग के अन्दर वित्तीय संचालन को सही ढंग से बनाये रखते हैं और ज्यादा से ज्यादा वित्तीय सटीकता में ही अपना योगदान प्रदान करते हैं।

कमर्शियल अप्रेंटिस

बी.कॉम के बाद आप रेलवे सेक्टर के अन्दर कमर्शियल ऑपरेशंस, टिकटिंग और रिवेन्यू  मैनेजमेंट का काम भी संभाल सकते हैं, यात्रियों के लिए बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करना और रेलवे के लिए रिवेन्यू को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने का काम भी इन्ही कमर्शियल अप्रेंटिस का ही होता है।

जूनियर अकाउंटेंट (टाइपिस्ट)

बी.कॉम ग्रेजुएट्स वित्तीय रिकॉर्ड का प्रबंधन करते हैं और क्लर्क के कामों में संलग्न होते हैं, अगर आप भी B.Com Ke baad Government Jobs ढूंढ रहे हैं तो ऐसे में आप रेलवे विभाग के अन्दर एक जूनियर अकाउंटेंट बनकर सटीक वित्तीय रिपोर्टिंग और प्रशासनिक मदद देने का काम कर सकते हैं।

बी.कॉम के बाद इन्स्योरंस सेक्टर में सरकारी नौकरियां   

अब बारी है इन्स्योरंस सेक्टर के अन्दर मौजूद सरकारी नौकरियों के बारे में जानने की, जो कोई भी इस सेक्टर से सम्बंधित नौकरियों के लिए इच्छुक हैं वे नीचे बताई गयी सरकारी नौकरियों के बारे में जान सकते हैं:

इन्स्योरंस इंस्पेक्टर

बी.कॉम के बाद आप लोग इन्स्योरंस या बीमा पॉलिसियों और क्लेम्स का आकलन करने का काम कर सकते हैं इस नौकरी के अन्दर आप सभी कामों को सही ढंग से होने देने का ध्यान रखते हैं और पॉलिसीधारकों के इंटरेस्ट की रक्षा करके एक ट्रांसपेरेंट और विश्वसनीय बीमा वातावरण को बनाये रखने के लिए ज़िम्मेदार होते हैं।

सहायक प्रशासनिक अधिकारी

प्रशासनिक कामों और वित्तीय संचालन की देखरेख करते हुए, बी.कॉम ग्रेजुएट्स इस नौकरी के अन्दर ग्राहकों की संतुष्टि बनाये रखते हुए, बीमा संचालन को सही ढंग से चलाने का काम करते हैं साथ ही वे ग्राहक सेवा और वित्तीय रिकॉर्ड-कीपिंग को सुनिश्चित भी करते हैं। 

डेवलपमेंट ऑफिसर

बी.कॉम के बाद आप इन्स्योरंस या बीमा उत्पादों को बढ़ावा देने का काम भी कर सकते हैं, जिसके अन्दर आपको ग्राहक आधार का विस्तार करना और लोगों को ज्यादा से ज्यादा वित्तीय सुरक्षा प्रदान करके बीमा कवरेज और जागरूकता बढ़ाने का काम करना होता है।

इन्स्योरंस ऐडवाईज़र

इस सरकारी नौकरी के अन्दर इन्स्योरंस से सम्बंधित सलाह और परामर्श प्रदान करते हुए, बी.कॉम ग्रेजुएट्स लोगों को उनके हिसाब से सही बीमा कवरेज चुनने में मदद करते हैं और साथ ही सही वित्तीय निर्णय लेने और जोखिम प्रबंधन में भी अपना पूरा योगदान करते हैं।

बी.कॉम के बाद सरकारी नौकरियों के लिए सामान्य योग्यता

जो कोई भी B.Com Ke baad Government Jobs ढूंढ रहा है उनके लिए हमने यहाँ नीचे कुछ सामान्य योग्यताओं के बारे में बताया है, अगर आप इन योग्यताओं को पूरा करते हैं तो ऐसे में आपके लिए बी.कॉम के बाद सरकारी नौकरी को पाना काफी आसान हो सकता है: 

  • एनालिटिकल स्किल्स: सरकारी नौकरियों में अक्सर जटिल डेटा और वित्तीय रिपोर्ट का विश्लेषण करना शामिल होता है। इसीलिए मजबूत एनालिटिकल स्किल्स की योग्यता वाले उम्मीदवार जानकारी का विश्लेषण कर सकते हैं, सूचित निर्णय ले सकते हैं और बेहतर ढंग से समस्या का समाधान भी कर सकते हैं।
  • संख्यात्मक दक्षता: सरकारी नौकरियों में वित्तीय लेनदेन, बजट और वित्तीय प्रबंधन की प्रकृति को देखते हुए, ऊँचे लेवल की संख्यात्मक दक्षता की योग्यता भी काफी ज़रूरी होती है। संख्याओं में निपुणता रखने वाले उम्मीदवार अपने कामों में काफी सटीकता रख पाते हैं जिससे की ऐसे लोगों को नौकरी के लिए जल्दी चुने जाने की उम्मीद ज्यादा होती है। 
  • एकाउंटिंग के सिद्धांत: देखिये बी.कॉम के बाद की सरकारी नौकरियों में एकाउंटिंग के सिद्धांतों की ठोस समझ होना काफी ज़रूरी है, ख़ास तौर से वित्तीय विश्लेषण, ऑडिटिंग और बजटिंग से जुड़े पदों के लिए। इसीलिए जो उम्मीदवार एकाउंटिंग के सिद्धांतों को समझते हैं वे फाइनेंसियल स्टेटमेंट्स की व्याख्या को आसानी से कर सकते हैं और नियमों का भी अनुपालन सुनिश्चित कर पाते हैं।

बी.कॉम के बाद सरकारी नौकरी परीक्षाओं के लिए तैयारी कैसे करें?

सरकारी नौकरी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समर्पण, रणनीति और अनुशासन की काफी ज़रुरत होती है, ख़ास तौर से उनके लिए जो B.Com Ke baad Government Jobs की तलाश कर रहे हैं और ऊपर बताये प्रतिष्ठित पदों को सुरक्षित करने के लिए काफी इच्छुक हैं। इसीलिए यहाँ नीचे हमने आपको प्रभावी ढंग से तैयारी करने में मदद करने के लिए कुछ बातें बताई हैं जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं: 

  • परीक्षा के सिलेबस को समझें: रिलेवेंट विषयों की पहचान करने के लिए परीक्षा के सिलेबस को अच्छी तरह से समझें और नौकरी की आवश्यकता के अनुसार सामान्य जागरूकता, मात्रात्मक योग्यता, अंग्रेजी और विशेष क्षेत्रों जैसे विषयों को कवर करने के लिए अपनी पढाई की प्लानिंग को तैयार करें।
  • स्टडी प्लान बनाये: हर विषय के लिए टाइम को बांटते हुए एक रोज़ का schedule बनाएं। एक ही दिन में सब कुछ कवर करने के बजाय हर रोज़ थोडा – थोडा पढने पर ध्यान लगायें। अपनी पढाई के अन्दर सटीकता में सुधार के लिए मॉक टेस्ट का अभ्यास करने के लिए भी वक्त ज़रूर से निकालें।
  • रिसोर्स सिलेक्शन: विश्वसनीय स्टडी मटेरियल, रेकमेंड की गयी पुस्तकें और सही ऑनलाइन रिसोर्सेज चुनें। परीक्षा पैटर्न और पूछे गए प्रश्नों के प्रकार को समझने के लिए आप पिछले सालो के प्रश्न पत्रों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • करेंट अफेयर्स: अखबारों, न्यूज़ ऐप्स और मैगज़ीन के माध्यम से करेंट अफेयर्स से हमेशा अपडेट रहें। यह आपके सामान्य जागरूकता वाले सेक्शन के लिए काफी ज़रूरी होता है। इसके साथ ही रिविज़न करने के लिए पढाई के साथ – साथ नोट्स भी बनाते चलें।
  • समय प्रबंधन और रिवीजन: परीक्षा के दौरान टाइमर के साथ अभ्यास करके समय प्रबंधन में महारत हासिल करें। यानी की प्रश्न की कठिनाई के हिसाब से अपने समय को बाँट दें। इसके अलावा अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए सभी विषयों को नियमित रूप से दोहराते रहें। 

निष्कर्ष:

आखिर में अब हम आप सभी से बस यही उम्मीद करेंगे की आज की ये ब्लॉग पोस्ट आपको खूब पसंद आई होगी, जिसमे हमने आज B.Com Ke baad Government Jobs की लिस्ट के बारे में जाना और हमें इससे ये समझ में आया की ये नौकरियाँ आपको नौकरी की सुरक्षा, अच्छे वेतन के साथ वृद्धि और विकास के भी कई अवसर प्रदान करती हैं।

बस हमें इस बात का ख्याल रखना है की हर नौकरी के लिए आवश्यकताओं और योग्यताओं के साथ-साथ हमारे लिए आवेदन प्रक्रिया और समय सीमा को सही ढंग से रिसर्च करना और उन्हें समझना बेहद ज़रूरी है।

जिसके बाद इन अवसरों का लाभ उठाकर, आप भी बी.कॉम के बाद सरकारी क्षेत्र में एक सफल और संतुष्टिदायक करियर बना सकते हैं।

Frequently Asked Question

बीकॉम के बाद कौन सी नौकरी कर सकते हैं?

बसों के बाद आप 2 सेक्टर (प्राइवेट अथवा सरकारी ) नौकरी कर सकते है | हमने अपने इस ब्लॉग के माध्यम से आपको कुछ Best एंड High Paying सरकारी नौकरी के बारे में बता है |

बी.कॉम के बाद छात्र इन 4 सेक्टर में से किसी भी सेक्टर में नौकरी कर सकते है | मगर बी.कॉम के बाद UPSC अथवा स्सक की नौकरी बी.कॉम के बाद सबसे बेहतरीन गवर्नमेंट नौकरी है | ये रहे कुछ बीकॉम के बाद गवर्नमेंट जॉब :

१. बैंकिंग और वित्तीय संस्थान
२.स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की नौकरियां 
३.यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की नौकरियां  
४. रेलवे की नौकरियों
५. इन्स्योरंस सेक्टर

बी.कॉम के बाद सरकारी नौकरी की लिस्ट :

1. Bank PO(बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ))
2. Clerk(बैंक क्लर्क):
3. स्पेशलिस्ट अधिकार
4. ऋण अधिकारी
5. IBPS क्लर्क
6. SBI PO
7. IBPS PO (प्रोबेशनरी ऑफिसर)
8. RBI ग्रेड बी ऑफिसर
9. SBI क्लर्क
10. Auditor(ऑडिटर)
11. Accountant(अकाउंटेंट)
12. Tax Assistant(कर (Tax) असिस्टेंट)
13. CBI Sub-Inspector(सीबीआई में सब इंस्पेक्टर (एसआई))
14. भारतीय आर्थिक सेवा (IES) अधिकारी
15. सहायक श्रम आयुक्त
16. सहायक कमांडेंट (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल)
17. असिस्टेंट कमिश्नर (उपभोक्ता मामले)
18. वित्तीय विश्लेषक
19. रेलवे एकाउंट्स असिस्टेंट
20. कमर्शियल अप्रेंटिस
21. जूनियर अकाउंटेंट (टाइपिस्ट)
22. इन्स्योरंस इंस्पेक्टर
23. सहायक प्रशासनिक अधिकारी
24. डेवलपमेंट ऑफिसर
25. इन्स्योरंस ऐडवाईज़र

बी कॉम से क्या बन सकते हैं?

बी.कॉम करने के बाद आप इन सब में से कोई भी सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर सकते है :

1. Bank PO(बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ))
2. Clerk(बैंक क्लर्क):
3. स्पेशलिस्ट अधिकार
4. ऋण अधिकारी
5. IBPS क्लर्क
6. SBI PO
7. IBPS PO (प्रोबेशनरी ऑफिसर)
8. RBI ग्रेड बी ऑफिसर
9. SBI क्लर्क
10. Auditor(ऑडिटर)
11. Accountant(अकाउंटेंट)
12. Tax Assistant(कर (Tax) असिस्टेंट)
13. CBI Sub-Inspector(सीबीआई में सब इंस्पेक्टर (एसआई))
14. भारतीय आर्थिक सेवा (IES) अधिकारी
15. सहायक श्रम आयुक्त
16. सहायक कमांडेंट (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल)
17. असिस्टेंट कमिश्नर (उपभोक्ता मामले)
18. वित्तीय विश्लेषक
19. रेलवे एकाउंट्स असिस्टेंट
20. कमर्शियल अप्रेंटिस
21. जूनियर अकाउंटेंट (टाइपिस्ट)
22. इन्स्योरंस इंस्पेक्टर
23. सहायक प्रशासनिक अधिकारी
24. डेवलपमेंट ऑफिसर
25. इन्स्योरंस ऐडवाईज़र

1 thought on “B.Com Ke baad Government Jobs 2023 in Hindi | बी.कॉम के बाद सरकारी नौकरियां कौन-कौन सी हैं?”

Leave a Comment